उल्लू एप के निर्माता विभु अग्रवाल

जानेमाने बिज़नेसमैन व निर्माता विभु अग्रवाल ने उल्लू एप के जरिए दो शो लांच किए है। एक वेब सीरिज ‘डांस बार’ है दूसरी शॉर्ट फिल्म ‘इंस्पिरेशन’ है। लांचिग के अवसर पर मीडिया से पूछे गए उल्लू नाम रखने के सवाल पर विभु अग्रवाल ने कहा कि लक्ष्मी मां की प्रतिमा के बगल में एक उल्लू पक्षी बैठा रहता है, लेकिन लोगों का मानना है कि उल्लू तो लक्ष्मी मां की सवारी है, मगर ऐसा नहीं है। दरअसल लक्ष्मी मां से कोई भी इंसान कुछ भी मांगने आता है तो यही उल्लू लक्ष्मी मां को इशारे में बताता है कि इस पर कृपा करें या ना करें, क्योंकि उल्लु बहुत ही बुद्धिमान है और वह सही फैसला करता है।

विभू अग्रवाल ने आगे उल्लू ऐप के बारे में बताते हुए कहा है कि इस एप के जरिए इंटरनेशनल फिल्में डब करके ७ भाषाओं में दिखाई जाएंगी, जिसमें कई किस्म की फिल्में होगी, जैसे कि हॉरर, कॉमेडी, रोमांटिक। यह फिल्में देश के हर पब्लिक को पसंद आएगी। इसका खयाल रखा जाएगा। इतना ही नहीं तो किसी बायोपिक पर आधारित फिल्में भी दिखाई जाएगी, क्योंकि अभी तक इस पर सेंसर का टेंशन नहीं है। इसलिए हमारे पास जो भी अच्छी चीजें है, वह दिखा सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

LESBIAN SHOOT, A CONCEPT BY SHAAN PHOTOGRAPHY WITH MODEL/ACTRESS YASMEEN KHAN AND NATHASSHA SIKKA