Posts

Showing posts from May, 2012

अनूप जलोटा बन गए सत्य सांई बाबा

Image
वैसे देखा जाए तो अनूप जलोटा शुरू से ही सत्य सांई बाबा के भक्त थे और अक्सर उनके आश्रम में गाने के लिए जाया करता था। सत्य सांई के चले जाने के बाद विक्की खन्ना ने उन पर फिल्म बनाने की योजना बनाई। तब विक्की ने अनूप जी को गानों की रिकॉर्डिग के लिए बुलाया। रिकॉर्डिग के बाद अनूप जी ने विक्की से पूछा कि फिल्म में सत्य सांई की भूमिका कौन कर रहा है, तो उन्होंने बताया कि मकरंद देशपांडे से बात चल रही है। अनूप जी ने मकरंद को रिजेक्ट करते हुए विक्की से अपनी तरफ देखने के लिए जैसे ही कहा विक्की ने तुरंत ही मेरे कहने का अर्थ भांप लिया और बोले वाकई आपका चेहरा इस फिल्म में सांई की भूमिका के लिए फिट रहेगा। अब तक इस फिल्म की साठ फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में जैकी श्राफ भी काम कर रहे हैं।

भजनों की आवाज हैं अनूप जलोटा

Image
भजनों की आवाज हैं अनूप जलोटा एक समय था, जब भजनों को हरि ओम शरण ने पहचान दी, लेकिन वक्तने करवट ली और भक्तिसंगीत के फलक पर अनूप जलोटा का नाम इस तरह छा गया। मानों वो भजन का पर्यायवाची शब्द हों। ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन, रंग दे चुनरिया ओ श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया, राम नाम रस भीगी चदरिया झीनी ने झीनी और जग में सुंदर हैं दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम सहित दर्जनों भजन ऐसे हैं जो बरसों से लोगों को भक्ति के सागर में गोते लगवा रहे हैं। अपने तीस वर्ष के सांगीतिक सफर में अनूप जलोटा ने अब तक 200 से अधिक एलबम और विश्व के 5 महाद्वीपों के 300 से अधिक शहरों में करीब 5000 मंचीय प्रस्तुतियों के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। यह उनकी भक्ति रचनाओं का ही प्रभाव है कि वे अब भजनों का पर्याय बन चुके हैं।

Sallu Miya Bana Tiger

Image
Ek Tha Tiger movie is a romantic thriller which tells the story of a Trinity College scientist suspected of selling missile technology secrets to Pakistan. The Indian government sends a secret agent, codenamed Tiger (Salman Khan), to find out about the professor's activities. Tiger falls in love with the professor's caretaker Zoya (Katrina Kaif) who is studying at a fictional dance academy located at TCD, and together they embark on a roller-coaster journey that takes them from Dublin to Istanbul then to Kazakhstan and Chile.

रेखा व सोनाली मध्ये साम्य आहे काय...

Image
काही वर्षापूर्वी सुपरहिट चित्रपट उत्सव मध्ये अभिनेत्री रेखा ने एक खास भूमिका साकारली होती व आता मेजर रॉबर्ट गिल व बंजारा समाजातील पारो यांच्या प्रेमकथेवर बेतलेल्या नितीन देसाई निर्मित 'अंजिठा' या चित्रपटात अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी ने देखील रेखा सारख्याच रुपढंगाची भूमिका साकारली आहे. दर्शकांच्या मते तर सोनाली ने रेखा ची जणू काही कॉपीच मारली आहे. तर आता तुम्हीच चित्रपट अंजिठा पाहून ठरवा कि रेखा व सोनाली मध्ये साम्य आहे काय...

महिलाओं के हक्क में है बालिका वधू

Image
कलर चैनल पर सुपरहिट धारावाहिक बालिका वधू के जल्द ही 1000 एपिसोड पूरे होने जा रहे है। साथ ही 8 मई को प्रसारित एपिसोड में सही मायने में महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई दिखाई गई है। इस धारावाहिक में दिखाया गया कि जगत अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर सकता है और जब आनंदी उससे तलाक लेना चाहता है तो उनके घर वालों से सौदा करता है। यह बात जब आनंदी को समझती है तो वह इसके खिलाफ जगत के गाल पर जोर से आवाज उठाती है और कहती है कि अगर तूने कल कोर्ट में आकर तलाक के कागजात पर साईन नहीं किया तो मैं भी तुम्हारे खिलाफ पहली पत्नी होते हुए दूसरी शादी की ऐसा मुकादमा दायर कर सकती है। यह बात सुनकर तो जगत को पसीना आया था। दर्शकों के मुताबिक सही मायने में इस धारावाहिक में महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लढ़ी है। इसीलिए तो पिछले तीन सालों से दर्शक इस धारावाहिक को काफी पसंद कर रहे है।

आम्रपाली

Image
निर्माता ए सी मेहरा ने आम्रपाली नृत्यांगना पर आधारित फिल्म आम्रपाली बनाई थी। इसमें आम्रपाली की मुख्य भूमिका वैंजयती माला ने निभाई थी। एतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

सिकंदर-ए-आजम

Image
फिल्म सिकंदर-ए-आजम में दारा सिंह

राज कपूर की बॉबी

Image
फिल्म जोकर की असफलता के बाद राज कपूर ने फिल्म बॉबी का निर्माण किया था। इस फिल्म का बजट काफी सीमित था और इसी वजह से राज कपूर ने अपने छोटे बेटे ऋषि कपूर को लेकर फिल्म बनाई थी और इसके अपोजिट डिंपल को लिया था। यह फिल्म सुपर-डुपर हिट रही।

अमिताभ की दीवार

Image
फिल्म दीवार को सात फिल्मफेयर अवार्ड मिले थे और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, क्योंकि इस फिल्म के डायलॉग इतने हिट हुए थे कि हर कोई इस फिल्म के डायलॉग ही बोलता था।

अमिताभ-राजेश खन्ना की आनंद

Image
ऋषिकेष मुखर्जी की अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना अभिनीत फिल्म आनंद को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

मुगल-ए-आजम

Image
के आसिफ की एतिहासिक फिल्म मुगल-ए-आजम में अनारकली की प्रेम कहानी को दर्शाया गया था और इस फिल्म के हीरो थे दिलीप कुमार। इस फिल्म को बनाने में काफी समय लगा। पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कपुर और मधुबाला ने बेहतर अभिनय किया था। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी सराहा था।