Posts

Showing posts from June, 2019

हिंदी कॉमेडी हॉरर फ़िल्म खली बली में कलाकारों की धम्माल मस्ती

Image
वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस और प्राची मूवीज के कमल किशोर मिश्रा व लेखक और निर्देशक मनोज शर्मा की हिंदी कॉमेडी हॉरर फिल्म ‘खली बली’ की शूटिंग जोरों-शोरों से शुरु हो चुकी है और इस फिल्म में कलाकार हैं धर्मेंद्र, मधु, कायनात अरोरा, रजनीश दुग्गल, विजय राज, हेमंत पांडे, राजपाल यादव, एकता जैन, यासमीन ख़ान, असरानी व योगेश लखानी। कलाकारों की लिस्ट इतनी लंबी है कि फिल्म सेट पर धम्माल मस्ती का माहौल देखने को मिलता है। पिछले दिनों मुंबई में इस फिल्म की शूटिंग संपन्न हुई। फिल्म के सेट पर सभी कलाकारों से बातचीत हुई। पेश हैं धर्मेंद्र, कायनात अरोरा, मधु, एकता जैन और यास्मीन खान से हुई बातचीत के मुख्य अंश – धर्मेंद्र - धरमजी फिल्म की शूटिंग को काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं। फिल्म खली बली में वह मनोचिकित्षक का किरदार निभा रहे हैं। यह पहली बार है कि धर्मेंद्र अलग जोनर की हॉरर कॉमेडी फिल्म में काम कर रहे हैं। कायनात अरोरा - ग्रैंड मस्ती में विवेक ओबेरॉय के साथ नज़र आई अभिनेत्री कायनात अरोरा सहारनपुर जैसे छोटे शहर से बॉलीवुड आयी एक स्वाभिमानी और बिंदास लड़की है, जिसने अक्षय कुमार अभिनीत फ़िल्म 'खट्

Bollywood Market – Issue 29th June 2019 – Page 1

Image

Bollywood Market – Issue 29th June 2019 – Page 2

Image

Bollywood Market – Issue 29th June 2019 – Page 3

Image

Bollywood Market – Issue 29th June 2019 - Page 4

Image

Ekta Jain, Sunil Pal, VIP @Celeb M Award

Image

Raju Srivastava & Jignesh Bhuta @ Celeb M Award

Image

Celeb M Award function at Sahara Star Hotel

Image

Pankaj Berry & Jignesh Bhuta @ Celeb M Award

Image

Meet Brothers, Preety & Jignesh Bhuta @Celeb M Award

Image

Meet Brothers & Jignesh Bhuta @ Celeb M Award

Image

फ़िल्म और टीवी जगत के कलाकार पहले सेलेब एम अवार्ड में आए

Image
जिगनेश भुटा , योगेश पोपट , करिश्मा ठाकेर और जिगनेश शाह ने मिलकर अपनी कंपनी सेलेब एम के एक साल पूरा होने के मौके पर एक भव्य पार्टी और अवार्ड का आयोजन मुंबई के सहारा स्टार होटल में किया। इस अवार्ड फंक्शन में बेपनाह सीरियल की माहिरा शर्मा और एक्ट्रेस कायनात अरोरा ने डांस परफॉरमेंस किया , वहीँ सिंगर्स ने गाकर इवेंट में चार चाँद लगा दिए। एल आर एक्टिव आयल के मालिक अरुण शर्मा ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। पंकज बेरी , राजू श्रीवास्तव , जसलीन मथारू , फैजु , जन्नत ज़ुबैर , डी जे रामजी गुलाटी , जे डी मजीठिया , भूमि त्रिवेदी , मीत ब्रदर्स , प्रीति पिंकी , शाहिद माल्या , विकल्प मेहता और कई कलाकार को अवार्ड से नवाज़ा गया। सुनील पाल , वी आई पी , एकता जैन और ब्राईट आउटडोर के योगेश लखानी ख़ास इस अवार्ड फंक्शन में आए।

फिल्म आणि टीवी विश्वातील कलाकार पहिल्या सेलेब एम अवार्ड मध्ये आले.

Image
जिगनेश भुटा, योगेश पोपट, करिश्मा ठाकेर व जिगनेश शाह ने मिळून आपली कंपनी सेलेब एम चे एक वर्ष पूर्ण झाल्याबद्दल एक भव्य पार्टी व अवार्ड चे आयोजन मुंबई स्थित सहारा स्टार होटल मध्ये केले. ह्या अवार्ड फंक्शन मध्ये सीरियल ‘बेपनाह’ मधील माहिरा शर्मा आणि एक्ट्रेस कायनात अरोरा ने डांस परफॉरमेंस केला, तर सिंगर्स ने गाणी गाऊन इवेंटची शोभा वाढविली. एल आर एक्टिव आयल चे मालक अरुण शर्मा यांनी आलेल्या सर्व पाहुण्यांचे स्वागत केले. पंकज बेरी, राजू श्रीवास्तव, जसलीन मथारू, फैजु, जन्नत ज़ुबैर, डी जे रामजी गुलाटी, जे डी मजीठिया, भूमि त्रिवेदी, मीत ब्रदर्स, प्रीति पिंकी, शाहिद माल्या, विकल्प मेहता आणि काही कलाकारांना अवार्ड देऊन सन्मानित करण्यात आले. सुनील पाल, वी आई पी, एकता जैन व ब्राईट आउटडोर चे योगेश लखानी ख़ास करुन ह्या अवार्ड फंक्शन मध्ये आले होते.

एशिया के सबसे बड़े फेसबुक पेज लाफिंग कलर्स ने १६ साल पुरे कर लिए हैं

Image
लाफिंग कलर्स हिंदुस्तान का पहला पेज है, जिसने कॉमेडी एंटरटेनमेंट शुरू किया था फेसबुक पे। लाफिंग कलर्स कई जानेमाने एक्टर्स का काम देखती है। सोशल मीडिया के ज़रिये लाफिंग कलर्स ने लोगों को हँसाने का जिम्मा उठाया। लाफिंग कलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश शर्मा का एक ही सपना रहा है की दुनिया में हर इंसान को लाफ्टर से जोड़ दूँ। जब एक बच्चे को देखकर हम मुस्कुराते हैं, तब बच्चा भी हमें देखकर मुस्कुराता है। इस कहते हैं लाफ्टर का जादू। वैदेही तेंदुलकर इस पेज का पूरा ख्याल रखती हैं। एक समय था जब लाफिंग कलर्स में सिर्फ दो लोग काम करते थे, पर आज ८० लोग काम करते हैं। वैदेही इस कंपनी के बैकबोन हैं। लाफिंग कलर्स की चीफ़ फाइनेंस अफसर हैं सुप्रिया करंगुटकर हैं और बिज़नेस डेवलपमेंट हेड हैं शीतल गोखलानी, जो कंपनी का सारा बिज़नेस देखती हैं। फेसबुक के पेज पर ३० मिलियन प्रशंसक हैं, इंस्टाग्राम पे १.८ मिलियन लोग फॉलो करते हैं और यूट्यूब पे दो लाख़ सब्सक्राइबर हैं।  इन सब के बाद इन्होने अपना वेबसाइट शुरू किया लाफिंग कलर्स, जिसकी बागडोर विनय मुरारका ने संभाली। आज हर रोज़ लगभग ५ से ६ लाख लोग रोज़ वेबसाइट देखने आते

एशिया मधील सर्वात मोठे फेसबुक पेज लाफिंग कलर्स ने १६ वर्षे पूर्ण केली

Image
लाफिंग कलर्स हिंदुस्तान मधील पहिले पेज आहे, ज्यानी फेसबुक वर कॉमेडी एंटरटेनमेंट सुरु केला होता. लाफिंग कलर्स कित्येक सुप्रसिद्ध कलाकारांचे काम बघत आहे. सोशल मीडिया द्वारे लाफिंग कलर्स ने लोकांना हसविण्याची जिम्मेदारी घेतली आहे. लाफिंग कलर्स चे मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश शर्मा यांचे स्वप्न होते कि जगातील प्रत्येक व्यक्तिला लाफ्टर बरोबर जोडणे. जेव्हा एका मुलाला पाहून आपण हंसतो, तेव्हा तो मुलगा देखील आपल्याकडे पाहून हंसतो. ह्यालाच बोलतात लाफ्टरची जादू. वैदेही तेंदुलकर ह्या पेज साठी सर्वकाही पाहते. एक वेळ अशी होती जेव्हा लाफिंग कलर्स मध्ये फक्त दोन लोक काम करत होते, परंतु आज ८० लोक काम करत आहेत. वैदेही ह्या कंपनीची बैकबोन आहे. लाफिंग कलर्सची चीफ़ फाइनेंस अधिकारी सुप्रिया करंगुटकर आहे आणि बिज़नेस डेवलपमेंट हेड आहेत शीतल गोखलानी, जी कंपनीचा सर्व बिज़नेस संभाळते. फेसबुकच्या पेज वर ३० मिलियन प्रशंसक आहेत, इंस्टाग्राम वर १.८ मिलियन लोक फॉलो करत आहेत आणि यूट्यूब वर दोन लाख़ सब्सक्राइबर आहेत.  ह्यानतंर त्यांनी आपली वेबसाइट सुरु केली लाफिंग कलर्स, ज्याची जिम्मेदारी विनय मुरारका संभाळत आहे. आज दररोज

विश्वास-अंधविश्वास में उलझे है हेमंत पांडे

Image
वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शन और प्राची मूवीज के कमल किशोर मिश्रा व लेखक निर्देशक मनोज शर्मा की कॉमेडी हॉरर फिल्म खली बली की शूटिंग मुंबई के ओसियन विला में संपन्न हुई। शूटिंग कवरेज करने के लिए द्वापर प्रमोटर्स के हिमांशू झुनझुनवाला ने मिडिया को सेट पर आमंत्रित किया था। इस फिल्म के सेट पर हेमंत पांडे बातचीत की गई। हेमंत पांडे ने अपने रोल के बारे में बताते हुए कहा कि मेरे कैरेक्टर का नाम सुखविंदर पांडे है, जो एक पुलिसवाला है। इतना ही नहीं तो विश्वास-अंधविश्वास में उलझा हुआ है। यह कैरेक्टर बहुत मजेदार है। फिलहाल तो इतना ही बता सकता हूं, क्योंकि फिल्म की शूटिंग अब बाकी है। हेमंत पांडे ने फिल्म के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि इस फिल्म में बहुत सारे किरदार है और इसलिए कई कलाकार इस फिल्म में काम कर रहे है। कलाकारों में धर्मेंद, मधु, राजपाल यादव, विजय राज, बृजेन्द्र काला, एकता जैन, रोहन मेहरा, असरानी, यासमीन ख़ान और योगेश लखानी।

कंगना की इमली पर दीपिका की नजर

Image
अनुराग बसु की फिल्म इमली में कंगना राणावत काम करने वाली थी , लेकिन अब खबर आई है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण काम करने वाली है। दरअसल , इस फिल्म के लिए कंगना के लिए टाइम नहीं है और वह दूसरी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त है। इसलिए अनुराग बसु ने इस फिल्म के लिए दीपिका से बात की है , लेकिन अब तक दीपिका की तरफ से कोई जवाब आया नहीं है। मगर यह फिल्म दीपिका करती है तो कंगना की इमली में दीपिका नजर आ सकती है।

अपनी फिल्म में सलमान खान को कैटरीना नहीं लेगी

Image
कैटरीना कैफ अब एक्टिंग करने के साथ-साथ फिल्मों का निर्माण भी करने वाली है और इस बात का खुलासा उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में किया है। अब कैटरीना छोटी बजट के फिल्मों का निर्माण करने वाली है , लेकिन वह अपनी फिल्म में सलमान खान को नहीं लेगी , क्योंकि फिल्म का बजट कम है और सलमान खान की फिस बहुत ज्यादा है।

Bollywood Market – Issue 22nd June 2019

Image

Models at Tiara Miss & Misses India Final @Thane

Image

Rekha Mirajkar & Priyanka Kanvinde at Tiara Miss & Misses India Final @Thane

Image

Sweta Khanduri & Rekha Mirajkar at Tiara Miss & Misses India Final @Thane

Image

Rushikesh Mirajkar at Tiara Miss & Misses India Final @Thane

Image

Minakshi Shinde Tiara Miss & Misses India Final @Thane

Image

Mayor Minakshi Shinde at Tiara Miss & Misses India Final @Thane

Image

Tiara Miss & Misses India Final at Thane

Image

फ़िल्म और टीवी जगत के लोग टियारा मिस और मिसेस इंडिया के फाइनल में आए

Image
रेखा और ऋषिकेश मिराजकर ने इस साल टियारा मिस और मिसेस इंडिया का फाइनल ठाणे के काशीराम घाणेकर हॉल में रखा , जहाँ फ़िल्म , टीवी जगत , मॉडल के परिवार , दोस्तों और राजनितिक लोगों को आमंत्रित किया गया। इस ब्यूटी पेजेंट में ठाणे की मेयर मिनाक्षी शिंदे ख़ास सभी को बधाई देने आई। रुशद राणा , अविनाश मुखर्जी , अभिनव सिंह कांत , श्वेता खंडूरी , हिना शेख , मैडी मे ऑस्ट्रेलिया से , लवीना सेंगर , प्रियंका कान्विन्दे लंदन से , रोहित शिंदे और कई जानेमाने कलाकार और मेहमान इस पेजेंट में आए मॉडल को जज करने के लिए। २३ मॉडल ने फाइनल में हिस्सा लिया। चार केटेगरी में पेजेंट हुआ। स्वप्नाली यादव ने टियारा मिस इंडिया का खिताब जीता , वहीँ पूजा भारद्वाज और सिमरन मित्तल रनर अप रहे। राधिका जगताप ने टियारा मिस पेतित इंडिया का ख़िताब जीता वहीँ सलोनी लूथरा और पायल तन्ति ने रनर अप जीता। हरलीन कौर ने टियारा मिस टीन इंडिया का खिताब जीता और कैथरीन कपूर और आराध्य राय रनर अप रहे। टियारा मिसेस इंडिया की केटेगरी में अर्चना सोनगिरे ने क्राउन जीता वहीँ आभा भागवत , मयूरी लोंडे और सारिका दत्त ने रनर अप जीता। इस इवे

फ़िल्म व टीवी विश्वातील मान्यवर टियारा मिस और मिसेस इंडियाच्या फाइनल मध्ये आले.

Image
रेखा आणि ऋषिकेश मिराजकर ने ह्या वर्षी टियारा मिस और मिसेस इंडियाची फाइनल ठाणे येथील काशीराम घाणेकर हॉल मध्ये आयोजित केली होती, तेथे फ़िल्म, टीवी विश्वातील, मॉडलचे परिवार, मित्र व राजनैतिक लोकांना आमंत्रित केले होते. ह्या ब्यूटी पेजेंट मध्ये ठाणेची मेयर मिनाक्षी शिंदे खास करुन सर्वांना शुभेच्छा देण्यासाठी आल्या होत्या. रुशद राणा, अविनाश मुखर्जी, अभिनव सिंह कांत, श्वेता खंडूरी, हिना शेख, मैडी मे ऑस्ट्रेलियाहून, लवीना सेंगर, प्रियंका कान्विन्दे लंदनहून, रोहित शिंदे आणि काही सुप्रसिद्ध कलाकार आणि पाहुणे ह्या पेजेंट मध्ये आले होते मॉडल्सेला जज करण्यासाठी. २३ मॉडल ने फाइनल मध्ये भाग घेतला होता. चार केटेगरी मध्ये पेजेंट संपन्न झाला. स्वप्नाली यादव ने टियारा मिस इंडियाचा पुरस्कार जिंकला, तर पूजा भारद्वाज आणि सिमरन मित्तल रनर अप राहिल्या. राधिका जगताप ने टियारा मिस पेतित इंडियाचा पुरस्कार जिंकला, तर सलोनी लूथरा आणि पायल तन्ति ने रनर अपचा पुरस्कार जिंकला. हरलीन कौर ने टियारा मिस टीन इंडियाचा पुरस्कार जिंकला आणि कैथरीन कपूर व आराध्य राय रनर अप राहिल्या. टियारा मिसेस इंडियाच्या केटेगरी मध्ये अर्

धर्मेंद्र पहली बार करेंगे हॉरर कॉमेडी फिल्म खली बली में काम

Image
लेखक और डायरेक्टर मनोज शर्मा इन दिनों सातवे आसमान पर है। उन्होंने अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'खली बली' में एक्टर धर्मेंद्र को कास्ट कर लिया है। यह धर्मेंद्र की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म का निर्माण कर रहे हैं वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस के कमल किशोर मिश्रा और प्राची मूवीज। सूत्र ने कहा,’फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है और धरमजी फिल्म की शूटिंग को काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं। खली बली फिल्म में वह मनोचिकित्षक का किरदार निभा रहे हैं। यह पहली बार है कि धर्मेंद्र अलग जोनर की हॉरर कॉमेडी फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा रोजा एक्ट्रेस मधू, कायनात अरोड़ा, रजनीश दुग्गल, राजपाल यादव, विजय राज, एकता जैन, यासमीन खान, ब्रिजेंद्र काला, योगेश लखानी और असरानी हैं।

धर्मेंद्र पहिल्या वेळी हॉरर कॉमेडी चित्रपट खली बली मध्ये काम करणार.

Image
लेखक व डायरेक्टर मनोज शर्मा यांचे स्टार सध्या फारच उज्ज्वल होत चालले आहेत. त्यांनी आपला हॉरर कॉमेडी सिनेमा ' खली बली ' मध्ये एक्टर धर्मेंद्र यांना कास्ट केले आहे. हा धर्मेंद्र यांचा पहिला हॉरर कॉमेडी सिनेमा आहे. चित्रपटांची निर्मिती करत आहे वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस चे कमल किशोर मिश्रा आणि प्राची मूवीज. सूत्रा द्वारे माहिती मिळाली आहे कि चित्रपटांचे चित्रिकरण मुंबईत सुरु झाले आहे आणि धरमजी सिनेमांची शूटिंग फारच आनंदाने देखील करत आहे. खली बली ह्या सिनेमात त्यांनी मनोचिकित्सकांची भूमिका साकारली आहे. ही पहिली वेळ आहे कि धर्मेंद्र वेगळया जोनरच्या हॉरर कॉमेडी सिनेमात काम करत आहे. चित्रपटांत धर्मेंद्र सोबत रोजा एक्ट्रेस मधू , कायनात अरोड़ा , रजनीश दुग्गल , राजपाल यादव , विजय राज , एकता जैन , यासमीन खान , ब्रिजेंद्र काला , योगेश लखानी आणि असरानी आहे.

Kainat Arora, Rajpal Yadav, Madhu, Ekta Jain, Yasmin Khan, Asrani, Hemant Pandey ki Horror Comedy Film Khali Bali

Image

Hemant Pandey & Rajpal Yadav ki Horror Comedy Film Khali Bali

Image

Yasmin Khan ki Horror Comedy Film Khali Bali

Image

Rajpal Yadav ki Horror Comedy Film Khali Bali

Image

Kainat Arora ki Horror Comedy Film Khali Bali

Image

Madhu in Horror Comdey Film Khali Bali

Image

Writer-Director Manoj Sharma & Producer Kamal Kishor Mishra - Horror Comedy Film Khali Bali

Image

Kainat Arora in Horror Comedy Film Khali Bali

Image

Ekta Jain in Horror Comedy Film Khali Bali

Image

Yasmin Khan in Horror Comedy Film Khali Bali

Image

यासमीन ख़ान हॉरर कॉमेडी हिंदी फ़िल्म खली बली से एक्टिंग की शुरुआत करनेवाली हैं

Image
यासमीन ख़ान जिन्होंने लखनऊ में कई सीरियल और नाटक किये हैं , अब वो हिंदी कॉमेडी हॉरर फ़िल्म खली बली में एक्टिंग करती नज़र आएँगी। इस फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस और प्राची मूवीज के कमल किशोर मिश्रा। फ़िल्म के लेखक और निर्देशक हैं मनोज शर्मा। यासमीन ख़ान फ़िल्म में राजपाल यादव की पत्नी का किरदार कर रही हैं। फ़िल्म के अन्य कलाकार हैं - कायनात अरोरा , रजनीश दुग्गल , विजय राज , मधु , हेमंत पांडे , राजपाल यादव , एकता जैन , असरानी और योगेश लखानी। फ़िल्म की शूटिंग मुंबई और लखनऊ में होगी।

यासमीन ख़ान ने हॉरर कॉमेडी हिंदी चित्रपट खली बली द्वारे एक्टिंग ची सुरुवात केली

Image
यासमीन ख़ान, जिने लखनऊ मध्ये काही सीरियल आणि नाटकांतून काम केले आहे, आता ती हिंदी कॉमेडी हॉरर चित्रपट खली बली मध्ये एक्टिंग करताना झळकत आहे. ह्या चित्रपटांची निर्मिती करत आहे वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस आणि प्राची मूवीज चे कमल किशोर मिश्रा. सिनेमाचे लेखक-दिग्दर्शक आहेत मनोज शर्मा. यासमीन ख़ान ने ह्या सिनेमात राजपाल यादव यांच्या बायकोची भूमिका साकारली आहे. चित्रपटांतील अन्य कलाकार आहेत - कायनात अरोरा, रजनीश दुग्गल, विजय राज, मधु, हेमंत पांडे, राजपाल यादव, एकता जैन, असरानी व योगेश लखानी. चित्रपटांचे चित्रिकरण मुंबई आणि लखनऊ येथे होणार आहे.

मधु, एकता जैन और यास्मीन खान की खलीबली के सेट पर धमालमस्ती

Image
पिछले दिनों वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शन और प्राची मूवीज के कमल किशोर मिश्रा व लेखक-निर्देशक मनोज शर्मा की कॉमेडी हॉरर फिल्म खली बली की शूटिंग मुंबई के ओसियन विला में संपन्न हुई। फिल्म के सेट पर मधु, एकता जैन और यास्मीन खान को धमालमस्ती के अंदाज में देखा गया। शूटिंग रिपोर्ट कवरेज करने के लिए द्वापर प्रमोटर्स के हिमांशू झुनझुनवाला ने मिडिया को सेट पर आमंत्रित किया था। मधु ने बताया की मैं इसमें एक ऐसी डॉक्टर बनी हूं, जो यह पता लगा रही हैं कि यह किस चीज की बीमारी हैं और इस चक्कर में खलीबली मच जाती है। अब सिर्फ इतना ही कहूंगी, क्योंकि अंदर की बात बता दी तो स्टोरी खुल जाएगी। साथ ही ८ साल बाद फिर से बॉलीवुड़ में एंट्री के बारे में मधु ने कहा कि मैं काम तो कर रही थी, लेकिन साउथ की फिल्मों में कर रही थी। मुझे अच्छे रोल की तलाश थी, जो खलीबली से पूरी हो गई। मुझे अच्छा रोल मिला और मैंने तुरंत ही यह फिल्म कर ली और अब शूटिंग भी जोरो-शोरो से कर रही हूं। एक्ट्रेस, एंकर और मॉडल एकता जैन, जिन्होंने कई टीवी सीरियल, फ़िल्मों में काम किया है और अब फिल्म खलीबली में काम कर रही है। अपने किरदार के बा

निर्माता कमल किशोर मिश्रा से बॉलीवुड़ मार्केट के संपादक शंकर मराठे ने बातचीत की

Image
खलीबली के निर्माता कमल किशोर मिश्रा कॉमेडी हॉरर फिल्म खली बली के सेट पर निर्माता कमल किशोर मिश्रा से बॉलीवुड़ मार्केट के संपादक शंकर मराठे ने बातचीत की। फिल्म के बारे में कमल किशोर मिश्रा ने बताया कि खलीबली यह एक अलग टाइप की मूवी है। लेखक-निर्देशक मनोज शर्मा के साथ इसके पहले मैंने शर्माजी की लग गई की थी और उनके काम करने का अंदाज पसंद आया, इसलिए मैं अब उनके साथ एक नहीं तो तीन फिल्में कर रहा हूं। फिल्म खलीबली की शूटिंग मुंबई के अलावा यूपी में होगी। अगले साल फरवरी माह तक फिल्म रिलीज करने की प्लानिंग है और उसके बाद अन्य दो फिल्मों पर काम शुरु होगा। फ़िल्म खलीबली में मधु के अलावा रजनीश दुग्गल और कायनात अरोरा लीड रोल कर रहे हैं। बाकि कलाकार हैं राजपाल यादव, विजय राज, बृजेन्द्र काला, हेमंत पाण्डे, एकता जैन, रोहन मेहरा, असरानी और यासमीन ख़ान।

Bollywood Market – Issue 15th June 2019

Image