Posts

Showing posts from July, 2017

NK Dhabhar Cancer Foundation

Cancer awareness campaign conducted by NK Dhabhar Cancer Foundation at Rikhiapeeth Ashram at Deoghar Jharkhand. The Rikhiapeeth Ashram at Deoghar Jharkhand was founded with the aim of doing seva and the motto of serve, Love & Give.  This ashram is situated in one of the most backward areas of India. As part of their service Rikhiapeeth conducts regular medical camps throughout the year so that people in this area have access to medical aid. The NK Dhabhar Cancer Foundation (NKDCF), provides financial, emotional and social support to people with cancer and instill confidence, hope and courage to the patients and their families. Our endeavor is to promote and integrate cancer treatment for every patient whether curable, palliative or terminal, as we believe every person has a right to live with care and dignity, at any stage of cancer. NKDCF participated in one such camp for 2 days where we conducted cancer screening and detection. This is the first time cancer screen

एन के ढाभर कैंसर फाउंडेशन ने कैंसर जागरूकता अभियान

एन के ढाभर कैंसर फाउंडेशन ने कैंसर जागरूकता अभियान झारखंड च्या देवघर येथील रिखियापीठ आश्रम मध्ये आयोजित केला. झारखंड च्या देवघर स्थित रिखियापीठ आश्रम ची स्थापना सेवा आणि प्रेम दे्ण्याच्या एकमेव उद्देश्याने केली गेली आहे. हा आश्रम भारतातील मागासवर्गीय क्षेत्रात आहे. रिखियापीठ आश्रम मध्ये संपूर्ण वर्षात नियमित रुपाने मेडिकल कैंप चे आयोजन केले जाते , जेणे करुन ह्या भागातील लोकांना वैदयकिय मिळू शकेल. एन के ढाभर कैंसर फाउंडेशन (एनकेडीसीएफ) , कैंसर वाले लोकांना आर्थिक , भावनात्मक आणि सामाजिक समर्थन प्रदान करत आहे आणि पेशंट आणि त्यांच्या कुंटुंबासाठी आत्मविश्वास , आशा आणि साहस निर्माण करण्याचे कार्य करतात. आमचा प्रयत्न असा आहे कि प्रत्येक रोगी साठी कैंसर चा उपचारासाठी प्रोत्साहन देने आणि एकीकृत करने , वाटेल तर इलाज , क्षय या टर्मिनल असावे , जसे कि आम्ही मानतो कि प्रत्येक व्यक्तिला कैंसर साठी कोणत्याही स्तरांवर देखभाल आणि जगण्याचा अधिकार आहे. एनकेडीसीएफ़ ने ह्या शिबिरात २ दिवस भाग घेतला , तेथे आम्ही कैंसर ची तपासणी आणि शोधून काढले. ही पहिली वेळ आहे कि रिखियापीठ मध्ये कैंस

एन के ढाभर कैंसर फाउंडेशन ने कैंसर जागरूकता अभियान

एन के ढाभर कैंसर फाउंडेशन ने कैंसर जागरूकता अभियान झारखंड के देवघर में रिखियापीठ आश्रम में आयोजित किया झारखंड के देवघर स्थित रिखियापीठ आश्रम की स्थापना सेवा और प्रेम देने के एकमेव उद्देश्य से की गई थी। यह आश्रम भारत के सबसे पिछड़े क्षेत्रों में स्थित है। रिखियापीठ आश्रम में पूरे साल में नियमित रुप से मेडिकल कैंप का आयोजन होता है , ताकि इस क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सहायता मिल सकें। एन के ढाभर कैंसर फाउंडेशन (एनकेडीसीएफ) , कैंसर वाले लोगों को वित्तीय , भावनात्मक और सामाजिक समर्थन प्रदान करता है और मरीजों और उनके परिवारों के लिए आत्मविश्वास , आशा और साहस पैदा कर सकता है। हमारा प्रयास हर रोगी के लिए कैंसर के उपचार को बढ़ावा देना और एकीकृत करना है , चाहे वह इलाज , क्षय या टर्मिनल हो , जैसा कि हम मानते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति को कैंसर के किसी भी स्तर पर देखभाल और गरिमा के साथ जीने का अधिकार है। एनकेडीसीएफ़ ने इस शिविर में 2 दिनों तक भाग लिया , जहां हमने कैंसर की जांच और पता लगाया था। यह पहली बार है कि रिखियापीठ में कैंसर की जांच हुई थी। इस शिविर में 26 डॉक्टरों , नर्सों , पै

ग्लोबल एडवर्टाइज़र के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव गुप्ता को गोल्डन अचीवर अवार्ड

Image
आल इंडिया अचीवर्स कांफ्रेंस संस्था की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न विधाओं के लोगों को ' गोल्डन अचीवर्स अवार्ड ' दिया गया है। मुंबई के अंधेरी स्थित ‘ द क्लब ’ में ३० मई , २०१७ को अस्सीवें गोल्डन अचीवर्स अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमें ग्लोबल एडवर्टाइज़र के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव गुप्ता को बेहतरीन आउटडोर पब्लिसिटी के लिए अवार्ड दिया गया। मशहूर फिल्म एक्टर अवतार गिल और राकेश बेदी ने संजीव गुप्ता को यह एवार्ड प्रदान किया। आल इंडिया अचीवर्स कांफ्रेंस संस्था के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और जनरल सेक्रेटरी जर्नलिस्ट अभिषेक बच्चन ने इस अवसर पर कहा कि उनकी संस्था किसी भी सहयोग के बिना इस अवार्ड का आयोजन करता है और इससे अच्छे काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है। ग्लोबल एडवर्टाइज़र   के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने अवार्ड के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया। ग्लोबल एडवर्टाइज़र मुंबई सहित दूसरे क्षेत्र में १८ वर्ष से आउटडोर पब्लिसिटी के क्षेत्र में एक विख्यात नाम है। ग्लोबल एडवर्टाइज़र को इस क्षेत्र में लगभग ४०० अवार्ड मिल चुके हैं और इसने हितधारकों को

जीनत अमान के बेड पर कौन सोया ?

वैसे तो फिल्मी दुनिया में कुछ भी घटीत हो सकता है। इस बारे में सभी भलीभांती जानते है। दरअसल , फिल्म ‘ सोनी महवाल ’ का यह किस्सा काफी मस्ती और जोशभरा है। हुआ यह कि इस फिल्म की शूटिंग रशिया में चल रही थी और फिल्म की नायिका जीनत अमान की शूटिंग खत्म हुई थी और वह जिस होटेल में रुकी थी। वह जाने के बाद उसी होटल के कमरे में बैड मैन गुलशन ग्रोवर और कॉमेडी किंग राकेश बेदी रुकने वाले थे , जो इस फिल्म में काम कर रहे थे।  जीनत अमान की शूटिंग पूरी होने के बाद इन दोनों कलाकारों की शूटिंग होनी थी। एयरपोर्ट से होटल में आने के बाद गुलशन ग्रोवर और राकेश बेदी को पता चला कि जिस होटेल के रुम में जीनत अमान ठहरी थी , वही रुम उन दोनों को मिला है , तो फिर इन दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दोनों ही रुम में पहुंच गए तो उनको वहां पर दो बेड दिखे , अब जीनत अमान कौन-से बेड पर सोई थी। यह पता करने के लिए उन दोनों ने यूनिट के सभी लोगों से पूछा तो उनको बेड का पता चला और अब उस बेड पर कौन सोएगा ? इस बात पर बहस छिड गई। आखिरकार बैडमैन गुलशन ग्रोवर की जीत हुई और जीनत अमान के बेड पर वह सो गए। 

जीएसटी की वजह से मनोरंजन क्षेत्र पर आया संकट

देश में १ जुलाई से जीएसटी लागू होने की वजह से मनोरंजन क्षेत्र पर संकट आया है। मनोरंजन क्षेत्र पर २८ फीसदी जीएसटी लगा है , जिससे फिल्म , नाटक , ऑक्रेस्टा , लावणी शो आदी के टिकिटों के दामों में वृद्धि हुई है।  जुलाई के पूरे माह की बात करें तो दर्शकों ने टिकिटों के दाम बढ़ने की वजह से फिल्म , नाटक , ऑक्रेस्टा , लावणी शो देखना कम किया है। इसी वजह से इस उद्योग पर गहरा संकट मढ़रा रहा है। थिएटर में दर्शकों की उपस्थिति कम ही दिखाई दे रही है। नाटक , ऑक्रेस्टा , लावणी शो और लोकसंगीत क्रार्यकमों के शोज में ७०-८० फीसदी की गिरावट आई है और आगे जाकर क्या होगा ?   इस बारे में मनोरंजन क्षेत्र में काम करने वाले सभी कलाकारों को चिंता लगी हुई है। वैसे भी बारिश के मौसम में थिएटरों में नाटक , ऑक्रेस्टा , लावणी शो और लोकसंगीत क्रार्यकमों की भरमार होती है , लेकिन इस साल के बारिश में ऐसा जीएसटी लगने की वजह से नहीं हुआ।

टॉयलेट – एक प्रेम कथा में कोई भी स्टार काम करने को तैयार नहीं था

अभिनेता अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘ टॉयलेट – एक प्रेम कथा ’ की स्क्रिप्ट पिछले साढे चार साल से कई एक्टरों के पास घूम रही थी , लेकिन कोई स्टार इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार नहीं था। परंतु इस बारे में जब अक्षय कुमार को पता चला तो उन्होंने सामने से इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी , क्योंकि उनको फिल्म की स्क्रिप्ट काफी अच्छी लगी।

अर्जून कपूर को मिलती है पॉजीटीव एनर्जी

अर्जून कपूर का कहना है कि हम एक्टर लोग है और हमारा काम है लोगों का मनोरंजन करना। फिल्मों में काम करते है और लोगों को हंसाते है। फिल्मों के बारे में लोगों की राय जानने की कोशिश करते है। दर्शकों की तरह से सकारात्मक और नकारात्मक राय मिलती है , जिससे हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है। हम हमारे अभिनय में कई तरह के प्रयोग भी करते है। इसलिए तो अर्जून कपूर कहते है कि दर्शकों से पॉजीटीव एनर्जी मिलती है। 

Weekly Bollywood Market – Issue 29th July, 2017 - Page 1

Image

Weekly Bollywood Market – Issue 29th July, 2017 - Page 2

Image

Weekly Bollywood Market – Issue 29th July, 2017 - Page 3

Image

Weekly Bollywood Market – Issue 29th July, 2017 - Page 4

Image

‘फन्ने’ में ऐश्वर्या राय का जलवा

इन दिनों ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन न्यूर्याक में हॉलीडे इन्जॉय कर रहे है और छुट्टीयां खत्म होने के बाद ऐश्वर्या अपनी नई फिल्म ‘ फन्ने ’ की शूटिंग में बिजी हो जाएगी। इस फिल्म ऐश्वर्या किस तरह का जलवा दिखाएंगी, इसका दर्शकों को इंतजार जरुर रहेगा, क्योंकि पिछली रिलीज फिल्म ‘यह दिल है मुश्किल’ में जलवा दिखाया था।

Weekly Bollywood Market – Issue 22nd July, 2017 - Page 1

Image

Weekly Bollywood Market – Issue 22nd July, 2017 - Page 2

Image

Weekly Bollywood Market – Issue 22nd July, 2017 - Page 3

Image

Weekly Bollywood Market – Issue 22nd July, 2017 - Page 4

Image

अजय बने सूबेदार तानाजी मालुसरे

Image
अब अजय को अब आप एक ऐतिहासिक फिल्म में देखेंगे। अजय ने ट्विटर अपनी आगामी फिल्म तानाजी- द अनसंग वरियर की जानकारी दी है। इस फिल्म में अजय सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि तानाजी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ थे। अजय के फैंस के लिए यह फिल्म किसी तोहफे से कम नहीं है क्योंकि पहली बार अजय इस फिल्म के जरिए एक अलग अवतार में नजर आएंगे। अजय ने कल रात ही इस फिल्म के पहले पोस्टर को साझा किया और इससे पहले अजय ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी कि इस प्रोजेक्ट पर वह लम्बे समय से काम कर रहे थे और सभी के साथ शेयर करने के लिए वह काफी उत्साहित है। अजय द्वारा साझा किए उनके आगामी फिल्म के पहले पोस्टर को आप नीचे देख सकते है। 

सिंगर रिमेश राजा ने अपना गाना धोका लाइव परफॉरमेंस साथ अंधेरी के पीवीआर में लॉंच किया

Image
गणेश आचार्य , मदालसा शर्मा और सिंगर रिमेश राजा ने अपना गाना धोका लाइव परफॉरमेंस साथ अंधेरी के पीवीआर में लॉंच किया। पिछले १५ साल से कोलकाता के रहनेवाले रिमेश राजा पूरी दुनिया में शो करते आ रहे हैं। इनको पहचान मिली २००६ में जब इन्हे जानेमाने सिंगर कम्पोज़र हिमेश रेशमिया के डुप्लीकेट के रूप में मीडिया ने रिमेश राजा को रिमेश रेशमिया कहकर धूम मचाया। रिमेश राजा ने अपनी पहली एल्बम ‘ धोका ’ में गणेश आचार्य और मदालसा शर्मा के साथ वीडियो शूट किया , जिसका संगीत दिया राजीब मोना ने , गीत लिखे श्याम राज ने। रिमेश राजा ने मीडिया को बताया की वो गणेश मास्टर जी के पीछे २००५ से पड़े हैं। उन्होंने कहा था सही समय आने पर मैं तुम्हारे लिए वीडियो करूँगा और मेरा सौभाग्य देखिये की वो मेरे साथ वीडियो में डांस और अभिनय कर रहे हैं। ये गीत ज़ी म्यूजिक कंपनी ने लांच किया है। वीडियो को लांच करने मदालसा शर्मा और गणेश आचार्य आये , जहाँ रिमेश राजा ने मीडिया सामने लाइव परफॉर्म किया। रिमेश ने गणेश मास्टर जी , हिमेश रेशमिया और मीडिया का धन्यवाद किया। इस वीडियो का यूट्यूब लिंक है https://youtu.be/8doBWn4jjoM

रिमेश राजा ने आपले गाणं धोका लाइव परफॉरमेंस सोबत अंधेरी च्या पीवीआर मध्ये लॉंच केले.

Image
  गणेश आचार्य , मदालसा शर्मा आणि सिंगर रिमेश राजा ने आपले गाणं धोका लाइव परफॉरमेंस सोबत अंधेरी च्या पीवीआर मध्ये लॉंच केले. मागील १५ वर्षापासून कोलकाता येथे राहणारे रिमेश राजा संपूर्ण जगात शो करत आले आहे. त्यांना ओळख मिळाली २००६ मध्ये , जेव्हा त्यांना सुप्रसिद्ध सिंगर कम्पोज़र हिमेश रेशमिया च्या डुप्लीकेट के रूपात मीडिया ने रिमेश राजाला रिमेश रेशमिया म्हणून धूमधडाका केला. रिमेश राजा ने आपला पहिला एल्बम ‘ धोका ’ मध्ये गणेश आचार्य आणि मदालसा शर्मा सोबत वीडियो शूट केला , ज्याला संगीत दिले राजीब मोना ने , गीत लिहिले आहे श्याम राज ने. रिमेश राजा ने मीडियाला सांगितले कि ते गणेश मास्टर जी च्या मागे २००५ पासून पडले होते. त्यांनी सांगितले होते कि योग्य वेळ आल्यावर मी तुझ्यासाठी वीडियो करेन आणि मी भाग्यशाली आहे कि ते माझ्या सोबत वीडियो मध्ये डांस आणि अभिनय करत आहे. हे गाणं ज़ी म्यूजिक कंपनी ने लांच केले आहे. वीडियो लांच करण्यासाठी मदालसा शर्मा आणि गणेश आचार्य आले , तेथे रिमेश राजा ने मीडिया समोर लाइव परफॉर्म केला. रिमेश ने गणेश मास्टर जी , हिमेश रेशमिया आणि मीडियाला धन्यवाद दिले. ह

सनी, बॉबी और श्रेयस तलपदे एक साथ

Image
सनी देओल भले ही डांस के मामले में कमजोर हैं , लेकिन उनका डांस उनके फैंस देखना पसंद करते हैं। यही कारण है कि उनकी आगामी फिल्म ' पोस्टर बॉयज़ ' में दलेर मेहंदी का एक हिट गाना जोड़ा जा रहा है।    यह गाना नया नहीं बल्कि १८ वर्ष पुराना है। १९९९ में सनी देओल की एक्शन पैक्ड ड्रामा ' अर्जुन पंडित ' प्रदर्शित हुई थी। इसका हिट गाना ' कुड़ियां शहर ' को फिर से पेश किया जा रहा है। यूं भी इन दिनों बॉलीवुड में पुराने हिट गानों को नए अंदाज में पेश करने का चलन है। इस गाने पर सनी , बॉबी और श्रेयस तलपदे थिरकते नजर आएंगे और उनका साथ देंगी एली अवराम। इस गाने को तनिष्का बागची ने रिक्रिएट किया है और नेहा कक्कड़ तथा दलेर मेहंदी ने इसे गाया है।    पोस्टर बॉयज़ 2014 में प्रदर्शित मराठी फिल्म का हिंदी रिमेक है। यह फिल्म सितंबर में प्रदर्शित होगी।