Posts

Showing posts from March, 2013

कैसे मिली दादासाहब फालके को तारामती

मानो या ना मानो , लेकिन यह बात सौ प्रतिशत सच है कि दादासाहेब फालके की फिल्म राजा हरिशचंद्र में तारामती की भूमिका एक पुरुष कलाकार ने निभाई थी।  वैसे देखा जाए तो दादासाहेब फालके की फिल्म राजा हरिशचंद्र में तारामती की अहम भूमिका थी , लेकिन इस तारामती को ढूंढने की लिए दादासाहेब ने काफी खोज की थी। परंतु कोई कलाकार नहीं मिला , तो विवश होकर फालके ने कोठे वालियों के पास जाकर भी हीरोइन की खोजबीन की। उनसे हीरोइन बनने का आग्रह किया , लेकिन उन्होंने हीरोइन बनने से इंकार किया। आखिरकार दादासाहेब ने फैसला किया कि किसी पुरुष कलाकार से ही तारामती की भूमिका कराई जाए और उन्होंने तलाश शुरु की। दादासाहेब एक दिन शाम को ईरानी के होटल में खाना खाने गए थे , तभी उनकी नजर वहां के रसोइयां पर गई और उन्होंने उसे काम करने के लिए राजी किया।  इतना ही नहीं तो रिहर्सल के बाद जब शूटिंग का समय आया तो निर्माता-निर्देशक फालके ने रसोइयां से कहा कि कल शूटिंग है , इसलिए मूछें साफ कराके आना। यह सुनते ही रसोइयां सालुंके ने कहा कि मूंछे तो मर्द-मराठा की शान हैं। फिर फालके ने उसे समझाया कि मूंछ वाली तारामती कैसे हो स

दीपिका, कैटरीना के साथ शाहरुख लगाएंगे ठुमके

आईपीएल के उद्घाटन समारोह में दीपिका पादुकोन और शाहरुख खान एक लाख से ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी में डांस करेंगे। आईपीएल के छठे संस्करण क ा आग़ाज़ एक कलरफुल प्रोग्राम से होगा। उद्घाटन समारोह २ अप्रैल को कोलकाता के सॉल्ट लेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में   दीपिका पादुकोन , कैटरीना कैफ और शाहरुख खान जैसे फिल्मी सितारे शिरकत करने जा रहे हैं। इनके अलावा इसमें विदेशी कलाकार पिटबुल भी शामिल होंगे।

शिवाजा महाराज के जीवन पर एनिमेशन फिल्म प्रभो शिवाजी राजा

महाराष्ट्र राज्य के आराध्य दैवत छत्रपती शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित पहली एनिमेशन फिल्म प्रभो शिवाजी राजा बनकर तैयार है और जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की खास बात यह है कि यह फिल्म हिंदी , मराठी और अंग्रेजी इन तीनों भाषाओं में बनी है। यानी अब शिवाजी महाराज की यह एनिमेशन फिल्म भारत देश के साथ अन्य देशों के सिने प्रेमी भी देख सकते है और शिवाजी महाराज का इतिहास जान सकते है। समीर मुले ने फिल्म की कथा लिखी है। पटकथा और संवाद के साथ डायरेक्शन किया है निलेश मुले ने। फिल्म के संगीतकार भरत बलवल्ली और गायक शंकर महादेवन व स्वप्नील बांदोडकर है। इस एनिमेशन फिल्म के लिए करीबन ३ लाख चित्र बनाए गए है। यह एनिमेशन फिल्म बच्चों के साथ उनके माता-पिता और गुरुजनों को भी खूब पसंद आएगी। http://www.youtube.com/watch?v=zyqugNrrH 5 w&feature=youtu.be

बॉलीवुड की दुनिया में आया रिमेक फिल्मों का जमाना

बॉलीवुड की दुनिया में एक बार फिर से रिमेक फिल्में बनाने का सिलसिला शुरु गया है। दरअसल , गौर करने वाली बात यह है कि इस समय बॉलीवुड में नई कहानियों की शॉर्टेज चल रही है। इसी वजह से निर्माता-निर्देशक पुरानी सुपरहिट फिल्मों की स्टोरी में थोड़ा-सा बदलाव करके और सुपरहिट गानों के साथ फिल्में बनाना पसंद कर रहे है। इसी की तर्ज पर ७० के दशक की जितेंद्र-श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म हिम्मतवाला का भी रिमेक बन गया है और इस रिमेक फिल्म में अजय देवगन और तमन्ना ने लाजवाब अभिनय किया है। यह तो इस फिल्म के गानों की झलक देखने से पता चल रहा है। अब यह फिल्म २९ मार्च को रिलीज भी हो रही है। फिलहाल इस फिल्म के गाने सभी चैनलों पर धूमधडाके के साथ दिखाए जा रहे है और दर्शक घर बैठे इसका आनंद उठा रहे है। यानी यह फिल्म तो सुपरहिट होनी तय है। इस बारे में कोई संदेह नहीं है। इतना ही नहीं तो अब यह भी सुनने में आ रहा है कि निर्देशक रमेश सिप्पी की सुपरहिट फिल्म सीता और गीता का भी रिमेक बनने जा रहा है और इस फिल्म में हेमा मालिनी का डबल रोल वाला किरदार कैटरीना कैफ निभाने वाली है। Thanks News Research Producer - Sha

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने की जनता से पानी बचने की अपील

महाराष्ट्र में पड़े भीषण सूखे की वजह से इस बार होली का रंग फीका हो गया है। राजनीतिक और स्वंयसेवी संगठन , लोगों से सूखी होली खेलने की अपील कर रहे है। महाराष्ट्र राज्य में भीषण सूखे की वजह से मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने होली के त्यौहार में पानी बचाने के लिए महाराष्ट्र की जनता से अपील की है। मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान ने वॉईस मैसेज द्वारा पानी बचाने का संदेश दिया है और कहा है कि इस बार सूखी होली खेलो। न्यूज रिसर्च की तरफ से होली की ढेर सारी शुभ कामनाएं Thanks News Research Producer - Shankar Marathe / Anchor – Suraj Marathe Mobile – 92229 63188 Email – Shankar.marathe23@gmail.com http://www.youtube.com/watch?v=ChrPrvmPTpQ&feature=youtu.be