Salman Khan appeals to Indians for Corona virus

सलमान खान ने कोरोना वायरस के बारे मे कहा है कि कोरोना वायरस पर जो भी काम कर रहे हैं, उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो हेल्थ में काम कर रहे है, पोलिसवाले काम कर रहे है और बहुत सारे लोग कोरोना वायरस पर काम कर रहे है। मैं लोगों से अपील यही करना चाहता हूं कि भारत सरकार हम सभी के लिए बोल रही है और काम कर रही है, तो इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए। अफवाएं मत फैलाव। यह हमेशा की समस्या है कि यह हमें नहीं होगा, लेकिन यह कोरोना वायरस किसी को भी हो सकता है – बस में, ट्रेन में, मार्केट में, तो क्यों पंगा लेना चाहिए बाहर जाकर। भाईलोग यह पब्लिक होलीडे नहीं है, यह बहुत ही गंभीर मामला है। मुंह पर मास्क पहनो, अपने आपको प्रोटेक्ट करो, बार-बार हाथ धोना, साफसूथरा रहना, लोगों से दूर रहना, यह सबकुछ करने में कुछ भी दिक्कत नहीं है। अगर शैकडों जाने बचानी है तो इन नियमों का पालन करें। यह जिंदगी का सवाल है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

LESBIAN SHOOT, A CONCEPT BY SHAAN PHOTOGRAPHY WITH MODEL/ACTRESS YASMEEN KHAN AND NATHASSHA SIKKA